आगंतुक गणना

4518639

देखिये पेज आगंतुकों

स्वच्छता पखवाड़ा (16 एवं 17 दिसंबर 2019)

भा.कृ.अनु.प., नई दिल्ली के आदेश संख्या 561/12/1/20917-सीए-वी दिनांक 14.11.2019 के तहत भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., लखनऊ परिसर में 16 से 31 दिसंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा मुख्य परिसर के भवन, कार्यशाला, संस्थान प्रक्षेत्र, नर्सरी, रायबरेली रोड स्थित परिसर तथा गांव, कस्बा, स्थानीय बाजार, स्कूल, इत्यादि जगहों पर आयोजित किया गया। इस पूरे कार्यक्रम में संस्थान के सभी अधिकारी, कर्मचारी, तकनीकी वर्ग, ग्रामीण, कस्बा निवासी, स्कूल के शिक्षकगण एवं स्कूली बच्चो ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सुचारु रूप से संपन्न करने के लिए संस्थान के अधिकारी एवं कर्मचारियों की सक्षम अधिकारी द्वारा 16 टीमें गठित की गयी। ये टीमें प्रत्येक दिन स्वच्छता पखवाड़ा के निर्धारित स्वच्छता कार्यक्रमों को संपन्न करने के लिए अपना-अपना योगदान दिया।

स्वच्छता पखवाड़ा मनाने के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा गठित समिति ने सामूहिक रूप से बैठकर पूरे पखवाड़े के दौरान होने वाले सफाई कार्यक्रम की सूची तैयार की। तत्पश्चात, सभी अधिकारी एवं कर्मचारी संस्थान के पोर्टिको में एकत्र हो करके स्वच्छता के लिए निर्धारित प्रतिज्ञा संस्थान के निदेशक डॉ. शैलेन्द्र राजन की उपस्थिति में दिलाई गई। स्वच्छ्ता पखवाड़ा के पहले दिन, दिनांक 16.12.2019 को राहगीरों एवं संस्थान के कर्मचारियों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए संस्थान के मुख्य द्वार पर स्वच्छता का बैनर लगाया गया।

स्वच्छता पखवाड़ा के दूसरे दिन, दिनांक 17.12.2019 को श्री आर एन मल्लिक, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी की देखरेख में कार्यालय अभिलेख के डिजिटलीकरण, कार्यालय के गलियारों में सफाई, पुराने रिकॉर्ड, फर्नीचर, अनुपयोगी सामान इत्यादि के बारे में विचार-विमर्श करके आवश्यक कार्यवाही की गयी।